राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले पुजारी का निधन

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले पुजारी का निधन
X

वाराणसी। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले मुख्य आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई नेताओं ने शोक जताया है।

आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘देश के मूर्धन्य विद्वान और साङ्गवेद विद्यालय के यजुर्वेदाध्यापक लक्ष्मीकान्त दीक्षित जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। दीक्षित जी काशी की विद्वत् परंपरा के यशपुरुष थे। काशी विश्वनाथ धाम और राम मंदिर के लोकार्पण पर्व पर मुझे उनका सान्निध्य मिला। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।”

Next Story