ट्रिपल मर्डर से दहला दमोह, दो को मारी गोली, एक का काटा गला

X
By - भारत हलचल |24 Jun 2024 10:41 AM IST
दमोह सागर स्टेट हाईवे पर बसे देहात थाना क्षेत्र के बांसा गांव में रमेश विश्वकर्मा, विक्की विश्वकर्मा और उमेश विश्वकर्मा की हत्या की गई है। दो युवकों पर गोलियां चलाई गई, जिससे वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भाग गए।
दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर करीब 10 से 15 गोलियों के खाली खोलें डले हैं। वहीं तीसरी हत्या होमगार्ड सैनिक रमेश विश्वकर्मा की की गई है। सैनिक का गला काटकर घर में यह हत्या की गई है। अभी पुलिस स्पष्ट रूप से कुछ भी खुलासा नहीं कर पा रही है। तीनों शव घटनास्थल पर ही पड़े हुए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Next Story
