बंगाल की खाड़ी में भूकंप ने समुद्र को हिला दिया

By - bhilwara halchal |26 Jun 2024 2:21 PM IST
बंगाल की खाड़ी में अलसुबह आए भूकंप ने समुद्र को हिला दिया। इसके कारण तटीय इलाके में पानी का जबरदस्त बहाव और उफान देखने को मिला। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार का कोई नुकसान कहीं नहीं हुआ है। बुधवार सुबह करीब 5 बजकर 54 मिनट पर समंदर के भीतर की धरती हिलने लगी। इसके कारण समुद्री क्षेत्र की जलराशि में उथलपुथल देखने को मिली।
भूकंप की तीव्रता 5.3 रिक्टर स्केल रही। गनीमत यह रही किसी को भी कहीं से कोई नुकसान नहीं हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार बुधवार को पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 8.13 उत्तर अक्षांश और 90.46 पूर्व देशांतर रेखा के करीब यह भूकंप आया। यही इसका केंद्र था और भूकंप की गहराई का केंद्र 10 किलोमीटर था।
Next Story
