बारिश के बाद दीवार गिरी, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के उल्लाल कस्बे के कुट्टर मदनीनगर में पड़ोसी घर की कंपाउंड की दीवार गिरने से पति, पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की पहचान यासिर (45), पत्नी मरियम्मा (40) और उनके बच्चों रियाना और रिफाना के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अबू बकर के मकान की दीवार यासिर के मकान के ऊपर गिर गई। जिससे घर ढह गया। घर में सो रहे परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों के शव पहले ही बरामद कर लिए गए। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से एक बच्ची के शव को भी बाद में बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस ने बताया कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से बारिश का क्रम जारी है। मंगलवार रात को भी तेज बारिश हुई। पुलिस ने बताया कि यासिर बंदरगाह पर काम करता था। परिवार के सदस्य रात को खाना खाकर सो गए थे। बुधवार सुबह माता-पिता और बेटियां मृत पाए गए। रात भर हुई बारिश के कारण परिसर की दीवार और दो अखरोट के पेड़ यासिर के घर पर गिर गए। रिहाना और रिफान ने शहर के एक निजी स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई की है।