विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, चार लोगों की मौत,एक घायल

X
By - vijay |29 Jun 2024 4:06 PM IST
तमिलनाडु के विरुधुनगर में शनिवार को एक पटाखा उत्पादन इकाई में धमाके से चार लोगों की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक, विस्फोट इतना तेज था कि इसमें चार कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस को आशंका है कि धमाका केमिकल सामग्री को ठीक से न रखे जाने की वजह से हुआ है। बताया गया है कि घटना में उत्पादन केंद्र की इमारत को भी नुकसान पहुंचा है। इसके कई कमरे तबाह हुए हैं।
Next Story
