बिहार में फिर धंसा पुल,

बिहार में फिर धंसा पुल,
X

संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज)। किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड में बूंद नदी पर बना पुल पानी का दबाव नहीं झेल पाया और पुल का एक पाया नदी के तेज बहाव के कारण लगभग दो फीट धंस गया। प्रखंड के पथरिया में बहने वाली बूंद नदी पर बने चार पाया (स्पेन) वाले पुल का एक पाया धंस गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई पिपरीथान से बंगाल सीमा तक दूसरे राजमार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर पथरिया पंचायत के खोसीडांगी गांव के समीप बूंद नदी पर 30 मीटर लंबी और 10 मीटर चौड़ा बना पुल के पश्चिमी हिस्से का एक पाया करीब दो फिट तक धंस गया।

Next Story