मिजोरम के आइजोल में भूस्खलन में तीन की मौत
देश में बारिश के बाद होने वाली घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। कही भूस्खलन तो कही बाढ़ और कही लगातार बारिश के बाद दीवार ढहने की घटनाएं सामने आ रही है। भारत के उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम और असम में हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त है।
मिजोरम में भूस्खलन के बाद घर जमींदोज
मिजोरम की राजधानी आइजोल के बाहरी इलाके में भूस्खलन के बाद एक घर जमींदोज हो गया। जिसमें एक 4 साल की बच्ची के साथ तीन लोगों की मौत हो गई है। मामले में आइजोल के एसपी राहुल अलवाल ने बताया कि सुबह के समय लगातार बारिश के कारण यह घटना हुई और तब इमारत में रहने वाले ज्यादातार लोग सो रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान परिवार के कुछ सदस्य वहां से निकलने में कामयाब रहे, जबकि एक दंपति और उनकी 4 साल की बेटी मलबे में दब गए। एसपी ने बताया कि इस हादसे के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया और सुबह करीब 10:30 बजे दंपति और उनकी बेटी के शव बरामद किए गए।
कई और इलाकों में भूस्खलन, स्कूल किए गए बंद
अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा, आइजोल के उत्तरी हिस्से में जुआंगटुई इलाके में तीन इमारतें और बावंगकॉन इलाके में एक इमारत भी भूस्खलन में बह गई। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, क्योंकि सभी लोग एक रात या एक हफ्ते पहले ही अपने घर खाली कर चुके थे। वहीं राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग ने खराब मौसम के कारण मंगलवार को सभी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है। बता दें कि सोमवार से मिजोरम के कई हिस्सों में भारी बारिश ने असर डाला है, जिससे पूरे राज्य में काफी नुकसान हुआ है। रविवार को राज्य आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग ने भारी बारिश और तूफान की आशंका में अलर्ट जारी किया था। मई में राज्य की राजधानी आइजोल क्षेत्र में भूस्खलन में 34 लोग मारे गए थे।
असम में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत
वहीं असम के कछार जिले में मंगलवार को एक घर की दीवार गिरने से छह महीने के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई और इस हादसे में सात अन्य घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक उधारबोंड पुलिस स्टेशन क्षेत्र के चल्ताकांडी इलाके में हादसे के दौरान एक कमरे में परिवार के नौ सदस्य थे, जब दीवार गिर गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए है। इस हादसे में के घायलों को पड़ोसियों ने बचाया और सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।