कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली,सीआईएसएफ की महिला जवान बंगलुरू ट्रांसफर
हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला सुरक्षा कर्मी कुलविंदर कौर को अभी तक बहाल नहीं किया गया है। वहीं, उनका ट्रांसफर चंडीगढ़ से दूसरी जगह किया गया है।भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत को शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला जवान का तबादला किया गया है। महिला कर्मी कुलविंदर कौर को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बेंगलूरु ट्रांसफर किया गया है। हालांकि अभी तक महिला जवान को बहाल नहीं किया गया है। कुलविंदर कौर अभी ड्यूटी से सस्पेंड चल रही हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी है।
शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर 7 जून को हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) की महिला जवान कुलविंदर ने थप्पड़ मार दिया था। कंगना रनौत थप्पड़ कांड के बाद सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर को सस्पेंड कर दिया गया था। सूत्रों की मानें तो इस थप्पड़ कांड की जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाई गई थी। एसआईटी ने मामले की जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी है।
कंगना के बयान से गुस्से में थी कुलविंदर कौर
घटना 7 जून 2024 की है। हिमाचल के मंडी की सांसद कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली जाने के लिए पहुंची थी। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला सुरक्षा कर्मी कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया था। कुलविंदर कौर कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से गुस्से में थी। इसी के चलते उसने कंगना को एयरपोर्ट पर थप्पड़ जड़