पकड़ाए पिता पुत्र का इंडियन मुजाहिदीन से कनेक्शन, सेना पर होने वाला था हमला

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से गुरुवार को आतंकवाद के आरोप में पकड़ाए पिता पुत्र को लेकर एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ( ATS ) टीम ने कई चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से भारी मात्रा में आतंकी गतिविधि में लिप्त सामान और जानकारियां मिली हैं। मामले को लेकर एटीएस आईजी डॉक्टर आशीष ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से पता चला था कि आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन की मानसिकता से ग्रस्त एक शख्स बड़े हमले की तैयारी में है। इनपुट को गंभीरता से लेते हुए एटीएस टीम ने शहर के कंजार मोहल्ले से आरोपी फैजान और उसके पिता हानिफ शेख को गिरफ्तार किया है।

क्या थी प्लानिंग

एटीएस आईजी ने बताया कि आंतकी की लोन वुल्फ अटैक की योजना बना रहे थे और उसके निशाने पर सुरक्षा बल के जवान थे। लोन वुल्फ अटैक की प्लानिंग फैजानकर रहा था और इसके लिए वो सुरक्षा बल के जवानों और उनके परिजन की रेकी कर रहा था। इस तरह का हमला कर वो खुद को इंडियन मुजाहिदीन के यासीन भटकल और सिमी सरगना अबू फैजल की तरह बड़ा मुजाहिद साबित करना चाहता था। अपनी इस आतंकी योजना को अंजाम देने के लिए उसने स्‍थानीय अवैध हथियार कारोबारी और राज्‍य के बाहर के लोगों से संपर्क कर पिस्‍टल और कारतूस मंगाए ते। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से और भी कई चौंकाने वाले खुलासे करने का दावा कर रही है। साथ ही, देश प्रदेश में उसके सहयोगियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Next Story