बरातियों को लेकर आ रही बस पहले टेंपो से टकराई, फिर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी
बरातियों को लेकर आ रही स्कूल बस टेंपो को रौंदकर खाई में पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह स्कूल बस ने टेंपो को रौंद दिया। इसके बाद खाई में पलट गई। हादसे में टेंपो चालक घायल हुआ है। बस में बराती बैठे हुए थे। बड़ा हादसा होने से टल गया। थाना अलीगंज क्षेत्र के नगला सवल स्थित एक विद्यालय की स्कूल बस यूपी 24एटी 3889 शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे फर्रुखाबाद से बरातियों को लेकर वापस आ रही थी। तेज रफ्तार होने के चलते अचानक बेकाबू हो गई और नगरिया मोड़ के पास सामने आ रहे टेंपो को रौंदते हुए काफी दूर तक ले गई। इसके बाद जाकर खाई में पलट गई।
हादसे में टेंपो चालक प्रदीप कुमार निवासी तुगई थाना अलीगंज घायल हो गया। जबकि बस चालक महीपाल और परिचालक रोहित कुमार के हल्की चोटें आईं हैं। गनीमत रही कि बस में बैठे करीब 50 बरातियों में से किसी को चोट नही आई। सूचना मिलने पर थाना अलीगंज और नयागांव पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां हाइड्रा की मदद से खाई में पलटी बस को निकलवाया गया। घायल टेंपो चालक को सीएचसी अलीगंज पर भर्ती कराया गया है।