बदमाशों ने सरकारी अस्पताल स्टाफ को गोलियों से भूना

बिहार की राजधानी पटना में बाइक सवार अपराधियों ने पटना-गया मुख्य मार्ग में बैरिया बस स्टैंड के नजदीक एक युवक को गोलियों से भून डाल। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया। इलाज के दौरान युवक की मंगलवार रात मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सुमित कुमार में की गई है। वह पटना के संपत चक प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूटर का कार्य करते थे।

सरकारी अस्पताल के स्टाफ की सरेआम हुई हत्या से अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ अचंभित हैं। करीब 36 साल के सुमित कुमार अस्पताल से ड्यूटी समाप्त करने के बाद मंगलवार की शाम अपने स्कूटी से पटना सिटी घर लौट रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून डाला, जिससे उनकी मौत हो गई।

पटना के राम कृष्ण नगर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम 4:00 बजे के करीब पुलिस को जानकारी मिली कि एक स्कूटी सवारी युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी है। सूचना मिलते के साथ ही पुलिस मौके वारदात की जगह पर पहुंची। घायल युवक को इलाज के लिए PMCH भर्ती किया गया। जिसके बाद इलाज के दौरान सुमित कुमार की मौत होने की पुष्टि डॉक्टर ने कर दी।

मृतक सुमित कुमार के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है। सुमित कुमार शादीशुदा नहीं है। डॉग स्क्वायड की टीम और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। सुमित कुमार को अपराधियों ने दो गोली मारी थी। घटनास्थल से कारतूस के खोखे भी बरामद किए गए हैं।

Next Story