गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे

उत्तर प्रदेश के गोंड़ा में भीषण ट्रेन हादसा हो गया है। झिलाही- मनकापुर सेक्शन पर चंडीगढ़- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे 2 यात्री की मौत हो गई है, जबकि 25 यात्री घायल हैं। बचाव टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़- चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।

Next Story