निर्माणाधीन मकान का हिस्सा गिरा, चार की मौत

निर्माणाधीन मकान का हिस्सा गिरा, चार की मौत
X

पूर्वी चंपारण के ढाका थाना क्षेत्र के लहन ढाका में गुरुवार को भीषण हादसे में मौके पर चार लोगों की मौत हो गई। यह सभी एक निर्माणाधीन मकान की शटरिंग खोलने के दौरान मलबा गिरने से दम घुटने पर मर गए। अस्पताल पहुंचाए जाने पर उन्हें तत्काल डॉक्टरी सहायता नहीं मिली और इन्हें वहां मृत घोषित करने की औपचारिकता ही हुई। इस घटना और उसके बाद अस्पताल में इलाज नहीं मिलने के कारण लोग हंगामा कर रहे हैं। उग्र भीड़ ने अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक के घर पर तोड़फोड़ की। गुस्साई भीड़ ने प्रभारी उपाधीक्षक के निजी नर्सिंग होम पहुंचकर भी तोड़फोड़ की।

आक्रोशित लोगों ने ढाका-मोतिहारी रोड जाम कर दिया

घटना से आक्रोशित लोगों ने ढाका-मोतिहारी रोड जाम कर दिया और जमकर बवाल करने लगे। उनका कहना हे कि ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं है। हमलोग घायल मजदूरों को लेकर यहां पहुंचे लेकिन डॉक्टर नहीं होने के कारण उनका ससमय इलाज नहीं हो पाया। इस कारण मजदूरों की मौत हो गई। लोगों ने कहा कि बिहार सरकार इस मामले को गंभीरता से ले और फौरन इसका समाधान करे। साथ ही मरने वालों के परिजनों को उचित सहायता प्रदान करें।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ढाका बीडीओ, एसडीओ, एसडीपीओ और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। सभी अधिकारी लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी। जमकर उपद्रव मचाने लगे। लोगों ने अस्पातल परिसर में मौजूद गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगे। इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। इसके बाद जिला पुलिस बल ने लोगों को खदेड़ दिया। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वरीय अधिकारी के आदेश पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मरने वालों में तीन युवक की पहचान हो गई है। इनकी पहचान शिकारगज थाना क्षेत्र के छोटकी भलवहिया गांव निवासी देवेंद्र यादव, लहन ढाका गांव निवासी वसी अंसारी और हुसैन अंसारी के रूप में हुई।

Next Story