दिल्ली से अमेरिका जा रही इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी,रूस के एयरपोर्ट पर कराई गई सुरक्षित लैंडिंग

दिल्ली से अमेरिका जा रही इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी,रूस के एयरपोर्ट पर कराई गई सुरक्षित लैंडिंग
X

दिल्ली से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-183 को तकनीकी कारणों से रूस की तरफ डायवर्ट करना पड़ा। विमान को रूस के क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया है।

एयर इंडिया की तरफ से जारी बयान के मुताबिक दिल्ली से अमेरिका जाने वाले विमान को डायवर्ट कर रूस में लैंड कराया गया है। एयर इंडिया ने बताया कि विमान संख्या एआई-183 को तकनीकी कारणों से अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के बदले रूस के क्रास्नोयार्स्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट (UNKL) की तरफ मोड़ा गया और विमान सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है।

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने बताया, 'हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।' एयर इंडिया के मुताबिक तमाम यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखना सुनिश्चित किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी। ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा और भलाई एयर इंडिया की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Next Story