माता वैष्‍णो देवी के दरबार में जमकर हुई बारिश, हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित

माता वैष्‍णो देवी के दरबार में जमकर हुई बारिश, हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित
X

माता वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार को दिनभर घने बादल छाए के बाद देर रात करीब साढ़े आठ बजे जमकर बारिश हुई। खराब मौसम तथा लगातार हो रही बारिश का श्रद्धालुओं को भी सामना करना पड़ा पर बावजूद इसके श्रद्धालु पूरे जोश के साथ भवन की ओर रवाना होते रहे। इस दौरान तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं दूसरी ओर दिनभर बादल छाए रहने के कारण हेलिकॉप्टर सेवा भी स्थगित रही।

बता दें इससे पहले जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को भी बारिश हुई थी। जिससे तापमान सामान्य से नीचे आ गया था। मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक हल्की से लेकर सामान्य वर्षा की संभावना जताई है।

Next Story