ट्रिपल मर्डरका खुलासा- दो पुत्र गिरफ्तार, एक फरार

धरियावद। मुंगाना टांडा गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दो अभियुक्त कांतिलाल एवं कनीराम लबाना निवासी टांडा मूंगाणा को गिरफ्तार किया है और मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है। 28 जुलाई 2024 को थानाधिकारी पारसोला के शंभूसिंह को सूचना मिली कि मुंगाना टांडा में किसी व्यक्ति को किसी ने मारकर जला दिया है। जिस पर थानाधिकारी द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना देकर अवगत कराया।

सूचना मिलने पर धरियावद एवं पारसोला थानाधिकारी मय जाब्ता के मुंगाना पहुंचे तो वहां पता चला कि सूरजमल पिता बाबरु लबाना, लच्छी पत्नी सूरजमल तथा उसका 2 साल का लड़का घर पर नहीं है। उक्त लोग 27 जुलाई 2022 को सुबह करीब 11 बजे से लापता है। सूरजमल के मकान पर पहुंचकर तलाश की गई तो घर पर कोई नहीं मिला जिस पर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मौके पर डॉग स्क्वायड टीम तथा एफएसएल टीम को बुलाया गया। दोनों टीमों द्वारा घर के अंदर बारीकी से देखने पर घर के पिलर पर खून के धब्बे लगे हुए मिले तथा आसपास के मकान पर ताले लगे हुए मिले। पुलिस टीम द्वारा सूरजमल की पहली पत्नी के लड़के डायालाल, कनीराम और कांतिलाल की तलाश की गई तो पता चला कि वह भी गांव छोड़कर चले गए। ततपश्चात चार पुलिस टीमें गठित कर उनकी तलाशी शुरू की गई।

पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य जानकारी से पता चला की डायालाल लबाना 27 जुलाई को रात्रि करीब 9 बजे अहमदाबाद से कुवैत चला गया है। शंका के आधार पर सूरजमल के अन्य दो लड़कों के बारे में जानकारी प्राप्त की तो दोनों चित्तौड़गढ़ से जयपुर बस द्वारा जाने के लिए निकले हैं। इस पर पुलिस टीम प्रतापगढ़ एवं थाना प्रतापनगर भीलवाड़ा पुलिस के सहयोग से दोनों को बस से गिरफ्तार कर चौकी मुंगाना लाकर पूछताछ करने पर सामने आया कि पिता सूरजमल से घर में बाथरूम बनाने की बात को लेकर 27 जुलाई को सुबह झगड़ा हुआ था। इसे लेकर मारपीट हुई तो सूरजमल तथा उसकी दूसरी पत्नी घायल हो गई। इसके बाद तीनों लड़कों उनके परिवार की औरतों द्वारा उन्हें खेत में ले जाकर पटक दिया।

सूरजमल के तीनों पुत्र पूर्व में भी अपने पिता द्वारा दूसरी पत्नी को लाने और संपत्ति बंटवारे को लेकर नाराज थे इस बात को लेकर सूरजमल द्वारा पूर्व में अपने तीनों पुत्रों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज करवाए थे। इसी कारण के चलते डायालाल, कनीराम और कांतिलाल व औरतों ने मिलकर सूरजमल, लच्छीबाई और उसके 2 साल के लड़के को मार कर तीनों शवों को दो अलग-अलग बोरों में बंद कर शाम को खेत के पास के पानी के एनिकट में डाल दिया। लाश को ग्रामीण व पुलिस जाब्ता की मदद से पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाकर ग्राम पंचायत के माध्यम से अंतिम संस्कार करवाया गया।

उक्त घटना को लेकर कांतिलाल व कनीराम ने 28 जुलाई को डिटेन कर पूछताछ के दौरान बात उजागर की। 28 जुलाई को घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़,महानिरीक्षक पुलिस बांसवाड़ा रेंज द्वारा अग्रिम कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। घटना के संबंध में थाना पारसोला पर प्रकरण दर्ज कर हत्या की साजिश में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट हुआ कि महिला गर्भवती नहीं थी।

Next Story