टाइम्स टॉवर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर
मुंबई के लोअर परेल इलाके में 15 मंजिला टाइम्स टॉवर इमारत में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि कमला मिल्स परिसर स्थित इमारत में सुबह करीब साढ़े छह बजे आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने बताया कि यह आग लेवल-2 की थी। सूचना मिलते ही आठ से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और अन्य अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा है।
बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार आग बिजली के डक्ट से शुरू हुई थी। संभवतः आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. आग ने कुछ ही समय में रौद्र रूप ले लिया। देखते ही देखते आग पंद्रह मंजिला इमारत की सातवीं और तीसरी मंजिल के बीच फ़ैल गई।
अधिकारियों ने बताया, आग बुझाई जा रही है। पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और सात जंबो टैंकर मौके पर है। आग लगने की वजह जांच के बाद स्पष्ट होगी।
इस घटना पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि कमला मिल्स परिसर में पांच साल में तीसरी बार आग लगी है। इमारतों का कोई फायर ऑडिट नहीं होता।