ट्रैक पर डेटोनेटर से आर्मी स्पेशल ट्रेन उड़ाने के मामले में मास्टर माइंड साबिर गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर से आर्मी स्पेशल ट्रेन उड़ाने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम देने का मास्टर माइंड साबिर निकाला है। बताया जा रहा है साबिर ने शराब के नशे में ट्रैक पर डेटोनेटर रखा था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ट्रैक पर 10 डेटोनेटर प्लांट किए थे।
बता दें कि, बुरहानपुर के नेपानगर में ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश वाली घटना 18 सितंबर की है। साबिन नाम के रेलवे कर्मचारी ने ही पटरी पर 10 डेटोनेटर लगाए थे। इसकी सूचना मिलने के बाद जांच एजेंसियों के होश उड़ गए थे। जिसके बाद एटीएस और एनआईए की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की थी।
डॉग जेम्स ने आरोपी को पहचाना
आर्मी स्पेशल ट्रेन के इंजन में डेटोनेटर टकराने से ब्लास्ट हुआ था। जिसके बाद आरोपी ने कोहरा हटाने वाले डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया था। आरपीएफ ने भुसावल के डॉग जेम्स ने मौके पर सूंघकर आरोपी को पहचान लिया था। इस मामले में आरोपी साबिर और उसके दो सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया है।