इजरायली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर किया हमला, निशाने पर था चीफ नसरल्लाह

इजरायली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर किया हमला, निशाने पर था चीफ नसरल्लाह
X

बेरूत। इजरायल ने शुक्रवार को हिजबुल्ला पर बड़ा हमला करते हुए उसके हेडक्वार्टर को निशाना बनाया। इजरायल इस हमले से हिजबुल्ला चीफ नसरल्लाह को भी उड़ाना चाहता था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इजरायली सेना के हवाले से बताया कि शुक्रवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्ला के केंद्रीय मुख्यालय को निशाना बनाया।हमले में लेबनान की राजधानी हिल गई और शहर के ऊपर धुएं के घने बादल छा गए। समाचार आउटलेट एक्सियोस ने एक इजरायली सूत्र के हवाले से कहा कि हिजबुल्ला नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह हमले का लक्ष्य था और इजरायली सेना यह जांच कर रही थी कि उसे निशाना बनाया गया है या नहीं। हिजबुल्ला के एक करीबी सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि नसरल्लाह जिंदा है। ईरान की तस्नीम समाचार एजेंसी ने भी पुष्टि की कि वह सुरक्षित है।

लेबनान में इजरायल के हवाई हमले शुक्रवार को भी जारी रहे। इन हमलों में इजरायल ने हिजबुल्ला के 220 ठिकानों को निशाना बनाया, जिनमें 60 लोग मारे गए हैं। इन्हें मिलाकर इस सप्ताह इजरायली हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 700 को पार कर गई है।

Next Story