बीजेपी की बड़ी बैठक, बंगाल-दिल्ली की सियासत पर चर्चा; अमित शाह भी रहे मौजूद

बीजेपी की बड़ी बैठक, बंगाल-दिल्ली की सियासत पर चर्चा; अमित शाह भी रहे मौजूद
X

पश्चिम बंगाल की मौजूदा सियासी माहौल को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हो रही इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए हैं. इसके अलावा संगठन मंत्री बीएल संतोष, बंगाल प्रभारी सुनील बंसल और मंगल पांडे, प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार, विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और प्रदेश संगठन मंत्री अमिताभ चक्रवर्ती मौजूद हैं.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से रेप और मर्डर के बाद बंगाल की ममता सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है. डॉक्टरों की मांग के आगे ममता सरकार को झुकना पड़ा इसके बाद विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी पहले से दबाव में चल रही ममता सरकार को मजबूती से घेरने के प्रयास में लगी हुई है. हालांकि, राज्य में फिलहाल कोई चुनाव नहीं है.

बंगाल की रणनीति को लेकर चर्चा

पश्चिम बंगाल पर बैठक से पहले जेपी नड्डा के आवास पर दिल्ली प्रदेश के बीजेपी नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ीऔर प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा मौजूद रहे. इस बैठक में राजस्थान के रणथंभौर में हुई चिंतन बैठक में उठाए गए सभी मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आने वाले दिनों में प्रदेश बीजेपी की टीम की ओर से प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा भी हुई.

गोवा के नेताओं के साथ भी हुई बैठक

जेपी नड्डा के आवास पर गोवा के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री विश्वजीत राणे के साथ पार्टी हाईकमान के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के साथ-साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, संगठन मंत्री बीएल संतोष भी मौजूद रहे. गोवा में पिछले कुछ दिनों के भीतर पार्टी नेताओं के बीच में कुछ मनमुटाव सामने आए हैं. जिसके बाद पार्टी हाईकमान ने गोवा के सीएम और कैबिनेट मंत्री विश्वजीत राणे को दिल्ली तलब किया.

d

Next Story