देश के ख्यातनाम कवि करेंगे मीरा रंगमंच पर काव्यपाठ
निम्बाहेड़ा। राष्ट्रीय दशहरा मेला-2024 के सातवे दिन 9 अक्टूबर, बुधवार की रात्रि में मीरा रंगमंच पर वंडर सीमेंट द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर नगर पालिका प्रशासन एवं वंडर सीमेंट प्रबंधन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इधर, दूसरी ओर मेला प्रांगण पर मीरा रंगमंच पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मेले के पांचवे दिन सोमवार को भी प्रस्तुत कार्यक्रमों ने समा बांध दिया, देर रात्रि तक दर्शकों को अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों के माध्यम से मनोरंजन किया।
मीरा रंगमंच पर बालवीर की "गाल परी" ने आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान बांधा समा
रविवार को मेले के पांचवे दिन 7 अक्टूबर, सोमवार रात्रि में मीरा रंगमंच पर उज्जैन मध्यप्रदेश की विजेंद्र इवेंट्स द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धमाकेदार प्रस्तुतियां दी गई। मीरा रंगमंच आयोजन समिति के सदस्य मयंक अग्रवाल एवं अतुल सोनी ने बताया कि सोमवार रात्रि को मीरा रंगमंच पर बच्चों के सबसे पसंदीदा टेलीविजन शो बालवीर फेम सुमन गुप्ता (गाल परी) की एक झलक पाने के लिए क्षेत्र के बच्चों से लेकर युवाओं में भारी होड़ दिखाई दी। सुमन गुप्ता द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों का दिल मोह लिया। अग्रवाल ने बताया कि सुमन गुप्ता के साथ ही मीरा रंगमंच पर वॉइस ऑफ इंडिया फेम दिव्यांश वर्मा, मून वेकर डांस कं. लीड परफॉर्मर मुझ, मॉडल परफॉर्मर रुपाली रोट ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते हुए देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा।
सोमवार को मीरा रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान अतिथि के रूप में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता प्रेमचंद बेरवा, सहायक अभियंता विपिन सेन, अधीक्षण अभियंता पूनम दुबे सहित नगर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी कुलदीप नाहर, हिमांशु बैरवा, एकता सोनी, वर्षा कृपलानी, टीना नाहर, शबाना खान आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों का नगर पालिका एवं मुख्य मेला समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, मीरा रंगमंच आयोजन समिति के सदस्य मयंक अग्रवाल, जावेद खान, अतुल सोनी पार्षद मुफीद खान, प्रदीप रोमी पोरवाल, नीतेश लोठ, सुधा सोनी, नीलोफर मेव, फिरदौस बी आदि ने उपरना एवं मेवाड़ी पगड़ी से स्वागत किया।
आज मीरा रंगमंच पर होगा अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन
मीरा रंगमंच पर 9 अक्टूबर, बुधवार को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मीरा रंगमंच आयोजन समिति के सदस्य मयंक अग्रवाल एवं अतुल सोनी ने बताया कि वंडर सीमेंट के द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में विनीत चौहान 'ओज़' (अलवर), शशिकांत यादव (देवास), पं. सुशील व्यास (राजसमन्द), दिनेश बावरा (मुम्बई) कीर्ति काले (दिल्ली), जानी बैरागी (धार), कविता तिवारी मनिका दुबे (जबलपुर), मुन्ना बैटरी (मन्दसौर), हेमन्त पाण्डे (कानपुर), मारूतिनंदन (हाड़ोती), सूत्रधार : विनोद सोनी, निम्बाहेड़ा को आमंत्रित किया गया है।
रामलीला देख भाव विभोर हुए दर्शक
रामलीला मंच आयोजन समिति के संयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि रामलीला मंच पर नागौर की प्रसिद्ध बजरंग रामलीला मण्डल के कलाकारों द्वारा संगीतमय रामलीला की सुंदर एवं आकर्षक प्रस्तुति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार रात्रि को श्री राम वनवास, केवट-श्री राम मिलन, दशरथ मरण एवं श्री राम-भरत मिलाप की कथा का सुंदर मंचन किया गया, जिसे देख उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो गए।
रामलीला आयोजन समिति के संयोजक ओम शर्मा ने बताया कि 9 अक्टूबर बुधवार को रामलीला मंच पर बाली वध, श्री हनुमान जी के द्वारा लंका दहन आदि प्रसंगो का मंचन किया जाएगा।