मालगाड़ी पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर रख दिए तीन क्विंटल के स्लीपर, मामले में शामिल थे सात से आठ लोग
रायबरेली-ऊंचाहार रेलखंड पर स्लीपर रखकर मालगाड़ी पलटाने की साजिश की जांच बुधवार को शुरू हो गई। शुरुआती जांच में मालगाड़ी पलटाने की साजिश में सात से आठ लोगों के शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है। वजह एक स्लीपर का वजन करीब तीन क्विंटल होता है। ऐसे में एक-दो लोग स्लीपर उठाकर उसे रेल लाइन तक नहीं पहुंचा सकते हैं। ऐसे में जाहिर है कि ऐसा करने वालों की संख्या ज्यादा थी। इस साजिश के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं, यह पता लगाने के लिए जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारी सिविल पुलिस का भी सहारा ले रहे हैं।
दरअसल, सोमवार की रात क्लिंकर लादकर एक मालगाड़ी प्रयागराज से रायबरेली की ओर जा रही थी। इस दौरान लक्ष्मणपुर व दरियापुर स्टेशन के बीच क्रासिंग संख्या 15 सी बेनीकामा गांव के पास इंजन में खड़खड़ाहट की आवाज हुई थी जिसके बाद लोको पायलट ने गाड़ी रोक दिया। लोको पायलट ने रेल की पटरी पर स्लीपर रखने की सूचना दी। इसके बाद आरपीएफ व रेलवे अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की थी। इस दौरान ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे मौके पर खड़ी रही। मामले में लोको पायलट की सूचना के आधार पर ऊंचाहार आरपीएफ थाने में अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ पटरी पर स्लीपर रखे जाने का मामला दर्ज करया गया।