राहुल गांधी ने शेयर बाजार में आई तेज गिरावट पर जताई चिंता, निवेशकों को बचाने के लिए बनाई रणनीति

राहुल गांधी ने शेयर बाजार में आई तेज गिरावट पर जताई चिंता, निवेशकों को बचाने के लिए बनाई रणनीति
X

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को भारतीय शेयर बाजारों में हाल ही में आई तेज गिरावट पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि खुदरा निवेशकों को जोखिम भरे निवेश के लिए शिक्षित करने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी से युवा निवेशकों, नौकरीपेशा लोगों और आम नागरिकों को बचाने के लिए रणनीति बनाने को कहा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा के साथ बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसका कैप्शन है... 'भ्रष्ट लोगों की रक्षा करने वाले गिरोह में कौन है।'

उन्होंने अपने ‘यूट्यूब’ चैनल पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए टिप्पणी की, संस्थागत पतन ने भारत में मित्रवादी पूंजीवाद को बढ़ावा दिया है। हमारी अर्थव्यवस्था अब प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा नहीं देती, बल्कि एकाधिकार को बढ़ावा देती है। छोटे और मध्यम व्यवसाय प्रतिगामी कर प्रणालियों में फंस गए हैं, उद्यमियों को पूंजी तक पहुंच पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और खुदरा निवेशक अनिश्चित और असुरक्षित बाजार की ओर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह उस तरह का माहौल नहीं है जो समृद्धि और नवोन्मेष को सक्षम बनाता है।

'भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम एक बड़ा सिंडिकेट कर रहा है'

राहुल गांधी ने दावा किया, माधवी बुच से जुड़ा घोटाला इस बात का उदाहरण है कि जब संस्थाएं ध्वस्त हो जाती हैं और मित्रवादी पूंजीवाद हावी हो जाता है तो क्या होता है। जिन लोगों को आम भारतीय नागरिकों और उनके निवेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लिया है और व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार और कदाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि इस घोटाले पर अब तक जो जानकारी सामने आई है वह बस शुरुआत भर है। भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम एक बड़ा सिंडिकेट कर रहा है।


खेड़ा ने उठाए सवाल

वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक बयान जारी कर सवाल पूछा कि मोदी सरकार सेबी प्रमुख को संसदीय जांच से क्यों बचा रही है? उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने सेबी की स्वतंत्रता को नष्ट कर दिया है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि,संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) ने बुच समेत सेबी के कई अधिकारियो को तलब किया था। हालांकि, उनकी निर्धारित उपस्थिति से एक घंटे पहले बुच ने एक आपात स्थिति का हवाला देते हुए उपस्थित होने में असमर्थता जताई। इस बीच, भाजपा सांसदों ने इस समन का विरोध किया। इस पर राहुल गांधी ने कहा, हमारा मानना है कि यह महज संयोग नहीं है। हमें लगता है कि सरकार बुच की रक्षा कर रही है ताकि इस पूरे गठजोड़ में शामिल बड़े खिलाड़ियों को बचाया जा सके

बता दें कि गत शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 662.87 अंक गिरकर 79,402.29 पर बंद हुआ। भारी गिरावट के कारण निवेशकों की संपत्ति में 6.80 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसी तरह एनएसई निफ्टी 218.60 अंक गिरकर 24,180.80 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सूचकांक लगातार चौथे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ।

इस मामले को लेकर राहुल गांधी ने एक्स पर एक और ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि, पीएसी को जवाब देने से बचाओ, सेबी से इस्तीफे से बचाओ.....अडानी पर जांच से बचाओ। कौन है ये सिंडिकेट जो 'बुच को बचा' रहा है? और सबसे ज़रूरी, वो क्यों बचा रहा है? सबका जल्द ही पर्दाफाश होगा

Next Story