अयोध्या में चूड़ी बेचने वाले से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, गिरफ्तार

अयोध्या में चूड़ी बेचने वाले से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद,  गिरफ्तार
X

अयोध्या। दीपोत्सव से पहले रामनगरी में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। इनायतनगर के कुचेरा बाजार निवासी रफीक उर्फ शानू के कब्जे से लगभग 30 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री मिली है। इसमें सल्फर, गंधक, बारूद, सोडियम नाइट्रेट सहित अन्य तत्व होने की आशंका है। इसकी पुष्टि के लिए नमूना सुरक्षित किया गया है, जिसे आगरा स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

घटना रविवार रात की है। रफीक कुचेरा बाजार में चूड़ी की दुकान करता है। इसी बहाने वह विस्फोटक का अवैध भंडारण कर रहा था। रामनगरी में दीपावली को लेकर आतिशबाजी की अवैध बिक्री के विरुद्ध अभियान चल रहा है।

विस्फोटक मिलने से पुलिस के होश उड़े

सतर्कता के इसी क्रम में थाना प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने रविवार की रात रफीक की दुकान पर छापा मारा। दुकान में उसका घर भी है। मौके से पुलिस को पटाखे मिले। इसके बाद रफीक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद बाजार से बाहर रफीक के एक कच्चे कमरे से विस्फोटक बनाने के सामग्री बरामद की गई।

Next Story