माधव गौशाला के दामोदर प्रसाद अग्रवाल बने अध्यक्ष


भीलवाड़ा ।
परम् पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसन्धान संस्थान के दो वर्ष 2024-25 व 2025-26 के लिए कार्यकारिणी के चुनाव हुए। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक दीपक भाई पर्यवेक्षक थे। इसमें सर्वसम्मती से दामोदर प्रसाद अग्रवाल को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष फ़तेहचंद श्यामसूखा, सचिव सत्यप्रकाश गगड़, कोषाध्यक्ष हेमंत शर्मा, सदस्य गणेश सुथार, मदन लाल धाकड़, गोविन्द सोडानी को चुना गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व माधव गौशाला के संस्थापक सुरेश भाई ने कहा कि कार्यकर्ता प्राथमिकता से मन लगाकर समर्पण भाव से कार्य करें। गौशाला व मंदिर से आम आदमी ज्यादा से ज्यादा जुड़े इस पर फोकस करना है। गौशाला को आत्मनिर्भर बनाना है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष दामोदर प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि हमारे प्राण सांवलिया सेठ है जो गायों के मध्य विचरण करने वाले श्री कृष्ण है। हमारा अनुसन्धान और बेहतर हो ऐसा प्रयास करना होगा। इस मौके पर कार्य समिति का विस्तार करते हुए मशीनरी की देखरेख के लिए गणेश सुथार, केंचुआ खाद निर्माण के लिए मदनलाल धाकड़ एवं शिवलाल धाकड़, रसायन शाला में आयुर्वेदिक दवा के निर्माण के लिए राम प्रकाश काबरा, दूध वितरण के लिए लीलाधर अग्रवाल, पर्यावरण और सघन वन के लिए सुनील चौधरी एवं निरंजन शर्मा, लापसी एवं स्मृति दिवस के कार्यक्रमों के लिए विनोद गोखरू, कार्यालय प्रमुख कैलाश लड्ढा, गोवंश की देखरेख के लिए मदनलाल धाकड़, मंदिर व्यवस्था के लिए गोविंद प्रसाद सोडाणी, दानपात्र के लिए चंद्र प्रकाश आगाल, बधाई व शोक संदेश भेजने के लिए अशोक चौहान, किसान प्रशिक्षण के लिए नरेंद्र सोनी व शिवदयाल धाकड़, प्रचार प्रसार के लिए गोविंद प्रसाद सोडाणी, उत्सव समिति में निश्चल बहेड़िया व देवेंद्र मेघवंशी को नियुक्त किया गया। आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष हेमंत शर्मा ने प्रस्तुत किया। मंदिर व्यवस्था की जानकारी अध्यक्ष दामोदर प्रसाद अग्रवाल ने दी। इस मौके पर डॉक्टर शंकरलाल माली, देवेंद्र मेघवंशी, ताराचंद गोयल, राजकुमार बम्ब, चांदमल सोमानी रामेश्वर छिपा अजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Next Story