राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, संबित पात्रा ने कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल
गाैतम अडाणी पर अमेरिका में रिश्वखोरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने पर राहुल गांधी ने सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा। इस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने करारा जवाब दिया। संबित पात्रा ने कहा कि आज एक भारतीय कंपनी पर अमेरिका में मामला दर्ज होने की बात सामने आई है। यह एक भारतीय और एक अमेरिकन कंपनी के बीच बिजली खरीद बिक्री से जुड़ा मामला है। जुलाई 2021 से फरवरी 2022 के बीच चार राज्यों की स्टेट डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों की अनियिमिता होने की बात सामने आई हैं। इस अवधि में वहां कांग्रेस या फिर कांग्रेस के घटक दलों की सरकार थी।
मामले में बीजेपी का स्टैंड क्लियर है
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को अब इस मामले में जवाब देना चाहिए। पात्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, ओड़िशा और आंध्र प्रदेश की स्टेड डिस्ट्रिब्यूटेशन कंपनी के नाम का जिक्र अमेरिकी कोर्ट में आया है।राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले में शामिल लोगों से पूछताछ हो। इस मामले में बीजेपी का स्टैंड क्लियर है। उस समय छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार थी। अगर राहुल गांधी चाहते हैं कि भूपेश बघेल से पूछताछ हो, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है।
किसी प्राइवेट कंपनी पर अमेरिका में मामला दर्ज हुआ है। अब वहां की एजेंसियां जांच करेगी। अमेरिका के कानून के मुताबिक, इस पर फैसला सुनाएगा। इस पर हमारी ओर से कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। राहुल गांधी को पहले यह बताना चाहिए कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में बिजली बिल में कितनी हेरफेर हुई।
राहुल गांधी मामले को सनसनीखेज बनाते हैं
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी हर बात के लिए बीजेपी पर आरोप लगाते हैं। आज फिर राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। आज फिर से उन्होंने उसी तरह का बर्ताव किया है, जैसा वह पहले करते रहे हैं। यह कोई नई बात नहीं है। उनके पास चंद नाम है और कुछ तरीका है जिससे वह भाजपा पर आरोप लगाते हैं। वह किसी मुद्दे को सनसनीखेज बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसा दिखाने की कोशिश करते हैं कि कोई बहुत बड़ा खुलासा किया है। उनकी कोशिश सिर्फ बीजेपी और पीएम मोदी पर आक्षेप लगाने की होती है।
कंपनी इस मुद्दे पर खुद स्पष्टीकरण जारी करेगी
संबित पात्रा ने कहा कि मुझे याद है कि 2019 से पहले राफेल को लेकर राहुल गांधी ऐसे ही सामने आए थे। कोविड के समय भी राहुल गांधी ने ऐसा ही किया है। यह राहुल गांधी का भारत को बचाने वाले ढांचे को नुकसान पहुंचाने का तरीका है। आज सुबह एक मुद्दा सामने आया है। एक कंपनी पर अमेरिका में केस चल रहा है। हम लोगों का स्पष्ट मानना है कि कंपनी इस मुद्दे पर अपना स्पष्टिकरण खुद जारी करेगी।