वायनाड भूस्खलन: मुआवजे की मांग पर संसद में कांग्रेस करेगी आंदोलन, राहुल और प्रियंका गांधी करेंगे नेतृत्व

वायनाड भूस्खलन: मुआवजे की मांग पर संसद में कांग्रेस करेगी आंदोलन, राहुल और प्रियंका गांधी करेंगे नेतृत्व
X

वायनाड में बीते दिनों हुए भयावह भूस्खलन से सैकड़ो लोग प्रभावित हुए। प्रभावितों को केंद्र से कोई मदद नहीं मिलने के दावे को लेकर कांग्रेस शीतकालीन सत्र में संसद में आंदोलन करने की तैयारी कर रही हैं। जिसको लेकर पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वायनाड के भूस्खलन पीड़ितों को केंद्र से कोई मदद नहीं मिलने के विरोध में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में संसद में और बाहर प्रदर्शन करेगी।

बता दें कि 30 जुलाई को हुई इस आपदा ने वायनाड के अट्टामाला और तीन गांवों- पुंचरीमट्टम, चूरलमाला और मुंडक्कई को बुरी तरह प्रभावित किया। सरकार द्वारा जारी आकड़ो की माने तो इस घटना में 231 लोग मारे गए और 47 अभी भी लापता हैं।

कांग्रेस का एलान

कांग्रेस के इस आंदोलन को लेकर पार्टी के नेता और कलपेट्टा के विधायक टी सिद्दीकी ने कहा कि केंद्र सरकार भूस्खलन प्रभावित लोगों को वित्तीय मदद देने में असमर्थ है और इसे अमानवीय दृष्टिकोण बताया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें भूस्खलन के बाद मदद की अपील की गई थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सहायता का वादा किया था लेकिन उस वादे के बावजूद केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं दी।

राहुल और प्रियंका करेंगे नेतृत्व

विधायक सिद्दीकी ने इसे अमानवीय बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर विरोध तेज करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस आंदोलन का नेतृत्व करेंगे।


कांग्रेस और माकपा की मांग

कांग्रेस और माकपा नीत एलडीएफ दोनों ही केंद्र सरकार से वायनाड भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और पीड़ितों को जल्दी मदद देने की मांग कर रहे हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को एक पत्र भेजा था, जिसमें कहा गया था कि मौजूदा नियमों के तहत कोई भी आपदा राष्ट्रीय आपदा नहीं हो सकती।d

Next Story