केसी वेणुगोपाल बोले- कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में मोदी सरकार पर उठे सवाल, चुनावी नतीजों पर भी चर्चा
कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी.वेणुगोपाल ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के बीच आज कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई। इस शीतकालीन सत्र में में अभी तक किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई, क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन बड़े राष्ट्रीय मुद्दों पर तत्काल चर्चा से इनकार किया। ये मुद्दे हैं- हाल ही में एक कारोबारी समूह के भ्रष्टाचार का खुलासा, मणिपुर में जारी हिंसा और भाजपा की ओर से उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश।
वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस ने 1991 में पूजा स्थल विशेष अधिनियम के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता दोहराई, जिसका भाजपा द्वारा खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। इसके बाद कांग्रेस कार्यसमिति ने चार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी की चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि (कांग्रेस नेता) प्रियंका गांधी की वायनाड उप चुनव में भारी जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के बीच एक उत्साह पैदा हुआ है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति ने पहले ही एक प्रस्ताव पारित किया है। पार्टी ने फैसला लिया है कि महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष के पद को संभालने के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर बेलगाम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में एक विस्तारित कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसके बाद बेलगाम में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा।