केजरीवाल ने मनीष हत्याकांड का जिक्र कर सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, गृहमंत्री पर साधा निशाना

केजरीवाल ने मनीष हत्याकांड का जिक्र कर सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, गृहमंत्री पर साधा निशाना
X

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को शालीमार बाग की झुग्गी में लोगों के बीच पहुंचे। वह यहां कुछ दिन पहले एक वारदात में मारे गए मनीष के परिजनों से मिले। उन्होंने घटना का जिक्र करते हुए दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि यहां सभी लोग बुरी तरह से दहशत में हैं। पुलिस पीड़ित परिवार और लोगों को धमकियां दे रही है। कातिल खुले आम घूम रहे हैं और सबको धमका रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, अगर दिल्ली की कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है तो जिम्मेदारी छोड़ दीजिए।

अगर अमित शाह से नहीं संभल रही दिल्ली तो दें इस्तीफा‼️

"आज मैं शालीमार बाग में हूँ और यहां गुंडों ने दो लड़कों को चाकुओं से गोदा, जिसमें एक लड़के की मौत हो गई। दिल्ली में लगातार हत्याएं हो रही हैं लेकिन दिल्ली पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है।

बाता दें कि बीते 19 नवंबर को दिवाली पर पटाखों को लेकर हुए झगड़े की कीमत एक युवक को जान देकर चुकानी पड़ी। उस समय हुई बेइज्जती से नाराज आरोपी ने दो युवकों पर चाकू से हमला किया। दोनों पर उसने चाकू से 7-8 ज्यादा बार वार किए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डाक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया था, जबकि हिमांशु घायल हो गया था। मौर्या एंक्लेव थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी विकास उर्फ मूरत (19) को गिरफ्तार कर लिया था। उसके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया था।

Next Story