तेरे ब्याह में गोली चलेगी... पर हथियार के साथ उप्र के नाचने वाले युवक को मध्य प्रदेश पुलिस ने दिखाई हवालात
बर्थडे पार्टी के दौरान मंच पर हथियार लहराते हुए डांस करना एक युवक को मंहगा पड़ गया, मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। शिवपुर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुचलौन में हुई इस बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में युवक "तेरे ब्याह में गोली चलेगी..." गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो पर उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस ने एक्शन लेते हुए युवक की पहचान कर MP पुलिस को कार्रवाई के लिए सूचित किया था।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवक का नाम दिलीप सिंह है, जो झांसी के बबीना क्षेत्र का निवासी है। वीडियो 14 दिसंबर का है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद झांसी पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया और मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क किया। दिनारा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर ,उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।