राहुल गांधी के ख़िलाफ़ थाने में रपट लिखाई
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा सांसदों को धक्का मार कर घायल करने की घटना पर पार्टी के सांसदों बांसुरी स्वराज एवं हेमांग जोशी के साथ संसद मार्ग थाने में जाकर श्री गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109, 115, 117, 125, 131 और 351 के तहत शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत दर्ज कराने के बाद श्री ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी और इनके नेताओं द्वारा आज संसद में बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम दिया गया। कांग्रेस और राहुल गांधी को क़ानून के उल्लंघन की आदत है। अहंकारी राहुल गांधी ख़ुद को क़ानून से ऊपर समझते हैं। आज हमने राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है जहां हमने संसद भवन के मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और श्री राहुल गांधी ने उन्हें धक्का देकर घायल कर दिया, जिसके चलते भाजपा के दो सांसद अस्पताल में भर्ती हैं।