हास-परिहास :: सप्ताह की प्रमुख ख़बरों पर व्यंग्यकार की चुटकी
ओम वर्मा
हैदराबाद में 'पुष्पा-2' के प्रीमियर के दौरान पहुँचे अभिनेता अल्लू अर्जुन के कारण भगदड़ मचने से हुई एक दर्शक की मौत के कारण उन्हें गिरफ़्तार कर एक रात जेल में रखा, फिर जमानत हुई।
रीयल जीवन है अलग, और अलग है रील।
अल्लू अर्जुन को हुआ, बंदीगृह में फ़ील॥
संसद में संविधान पर चर्चा में कांग्रेस ने एनडीए सरकार पर संविधान विरोधी होने के और जवाब में पीएम ने कांग्रेस के मुँह पर संविधान संशोधन का खून लगा होने के आरोप लगाए।
बात पुरानी भूलकर, आगे बढ़ें जनाब।
जनता पर सच-झूठ का, छोड़ें आप हिसाब॥
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण की 50% सीमा को बढ़ाकर उसे मुस्लिमों को लाभ देना चाहती है जिसे उन्होंने धर्म के आधार पर होने के कारण संविधान विरोधी बताया।
आरक्षण का धर्म से, उचित नहीं है मेल।
वैर बढ़े समुदाय में, मत खेलो वह खेल॥
शरद पवार ने पीएम मोदी से सातारा के दो किसानों के साथ मुलाक़ात कर उन्हें अपने खेतों के अनार भेंट किए।
छोड़ गया था वह कभी, जिस जहाज का छोर।
पंछी को है लौटना, उस जहाज की ओर॥
शीतकालीन सत्र में संसद बनी अखाडा। परिसर में धक्का-मुक्की में कई सांसद घायल। भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल पर व कांग्रेस ने बीजेपी पर उन्हें डण्डों से रोकने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई।
सदन अखाड़ा क्यों बनी, इस पर करें विचार।
माननीय कुछ कर रहे, क्यों ऐसा व्यवहार॥