मुंबई से इंदौर आ रही बस में लगी आग जल कर हुई खाक

मुंबई से इंदौर आ रही बस में लगी आग जल कर हुई खाक
X

इंदौर। चलती स्लीपर कोच बस में लगी आग:मुंबई से इंदौर आ रहे यात्रियों में मची चीख-पुकार; मिनटों में उठने लगीं लपटें

सेंधवा13 घंटे पहले

हंस ट्रैवल्स की बस मुंबई से इंदौर आ रही थी। इसी दौरान सेंधवा में हादसा हो गया। - Dainik Bhaskar

हंस ट्रैवल्स की बस मुंबई से इंदौर आ रही थी। इसी दौरान सेंधवा में हादसा हो गया।

बड़वानी के सेंधवा में चलती स्लीपर कोच बस में आग लग गई। इसमें कुल 40 यात्री सवार थे। ड्राइवर ने आनन-फानन में ब्रेक लगाया। हड़बड़ी में सभी पैसेंजर उतरे। कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह जल गई।

हादसा रविवार सुबह करीब 10 बजे मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर हुआ। गनीमत है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, कुछ यात्रियों का सामान जल गया है। सेंधवा और राजपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन दमकलों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान सड़क के एक तरफ ट्रैफिक रुका रहा।

Next Story