ट्रक से चोरी हुई दस लाख रुपए कीमत की मैगी बरामद

ट्रक से चोरी हुई दस लाख रुपए कीमत की मैगी बरामद
X

भोपाल। बिलखिरिया इलाके से चोरी हुई दस लाख रुपये की मैगी बैरागढ़ के एक व्यापारी के गोदाम में मिल गई है। रविवार रात पुलिस की टीमों ने व्यापारी के तीन ठिकानों पर दबिश दी और पूछताछ के लिए गोदाम मालिक सोनू मंगतानी को हिरासत में लिया। सोनू की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की मैगी बरामद कर ली।

एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि नेस्ले कंपनी की मैगी 28 नवंबर को एक ट्रक में लोड होकर गुजरात से कटक के लिए रवाना हुई थी। 4 दिसंबर तक ट्रक का कटक पहुंचने का अनुमान था, लेकिन 2 दिसंबर को चालक ने ट्रक मालिक को फोन करके बताया कि ट्रक चोरी हो गया है।

पुलिस ने इस शिकायत के बाद जांच शुरू की और ट्रक को कोकता बायपास के पास खड़ा हुआ पाया, जहां ट्रक में तोड़फोड़ की गई थी, लेकिन उसमें लोड मैगी गायब थी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी ट्रक चालक रईस की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई के दौरान सोनू मंगतानी के परिजनों ने पुलिस टीम से बहस की और विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उचित कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी आरोपी बन सकते हैं।

Next Story