खालिस्तानी आतंकी जतिंदर सिंह उर्फ ज्योति को दबोचा, कई आतंकी साजिशों में था शामिल
मुंबई•राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पंजाब आतंकी साजिशों मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एनआईए ने मुंबई से खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा और गैंगस्टर बचितर सिंह उर्फ पवितर बाटला के एक प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए खालिस्तानी आतंकी की पहचान गुरदासपुर जिले के जतिंदर सिंह उर्फ ज्योति के तौर पर हुई है।
एनआईए ने बयान जारी कर बताया कि पंजाब के गुरदासपुर जिले का जतिंदर सिंह उर्फ ज्योति जुलाई 2024 में हथियार सप्लायर बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई की गिरफ्तारी के बाद से फरार था। अधिकारियों ने बताया कि जतिंदर को एनआईए द्वारा व्यापक तकनीकी और जमीनी प्रयासों के बाद सोमवार को मुंबई से गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों का कहना है कि जतिंदर सिंह उर्फ ज्योति पंजाब में कई आंतकी साजिशों में शामिल था। वह मध्य प्रदेश में हथियारों की तस्करी कर पंजाब में इसका इस्तेमाल किया करता था। उसे विदेश में रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादी लांडा का बेहद करीबी माना जाता है। अब जब उसकी गिरफ्तारी हो गई है तो जांच एजेंसियों को बड़े राज खुलने की उम्मीद है।
पिछले हफ्ते ही एनआईए ने पंजाब में आतंकी षड़यंत्र मामले में प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आंतकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के दो प्रमुख सहयोगियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। पंजाब के फिरोजपुर जिले के जसप्रीत सिंह और मध्य प्रदेश के बडवानी जिले के बलजीत सिंह के खिलाफ मंगलवार को मोहाली में विशेष एनआईए अदालत में आरोपपत्र दायर किया गया।
आरोपपत्र में एनआईए ने दावा किया कि जांच के दौरान पता चला कि लांडा के मादक पदार्थ तस्करी और जबरन वसूली नेटवर्क में जसप्रीत सिंह शामिल था। वहीं बलजीत स्थानीय स्तर पर हथियार बना रहा था और उन्हें लांडा गिरोह के गुर्गों तक पहुंचा रहा था।