रेल भवन के सामने व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या की कोशिश

नई दिल्ली बुधवार दोपहर को एक व्यक्ति ने रेल भवन के सामने खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ सिविल लोगों के साथ मिलकर तुरंत आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया।

आज उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले जितेंद्र नामक व्यक्ति ने रेल भवन के गोल चक्कर में खुद को आग लगा ली। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ सिविल लोगों के साथ मिलकर आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, मामला संभवतः यूपी के बागपत में संबंधित और व्यक्तिगत दुश्मनी का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खुद को आग लगाने वाले जितेंद्र का शरीर करीब 70 फीसदी तक जल गया है। पुलिस को युवक के पास से डायरी और दो पेज का सुसाइट नोट भी मिला है। जितेंद्र को RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Next Story