रेवंत रेड्डी सरकार टॉलीवुड को निशाना बना रही', भाजपा नेता अमित मालवीय का सीएम पर गंभीर आरोप

रेवंत रेड्डी सरकार टॉलीवुड को निशाना बना रही, भाजपा नेता अमित मालवीय का सीएम पर गंभीर आरोप
X

हैदराबाद में एक थिएटर के बाहर मची भगदड़ और उसमें महिला की मौत के बाद टॉलीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन के खिलाफ कार्रवाई देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। अब इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग ले लिया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करके आरोप लगाए हैं कि तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री टॉलीवुड को निशाना बना रही है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि दरअसल तेलुगु फिल्म स्टारों और फिल्म निर्माताओं ने मुख्यमंत्री के नियंत्रण में जाने और उनसे पैसे ऐंठने की कोशिशों को नाकाम कर दिया है।

भाजपा नेता ने रेवंत रेड्डी पर लगाए आरोप

गौरतलब है कि बीते दिनों हैदराबाद में फिल्म स्टार नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया था। इस घटना का जिक्र भी अमित मालवीय ने किया। उन्होंने लिखा कि 'विवाद की शुरुआत सुपरस्टार नागार्जुन के हैदराबाद स्थित कन्वेंशन सेंटर को ध्वस्त करने से हुई। इसके बाद, एक मौजूदा महिला कैबिनेट मंत्री ने नागार्जुन के बेटे की पूर्व पत्नी और सफल अभिनेत्री समांथा प्रभु पर व्यक्तिगत हमला किया। मोहन बाबू के बेटे का कथित तौर पर राजनीतिक हिसाब चुकता करने के लिए इस्तेमाल किया गया। हाल ही में टॉलीवुड के एक और बड़े स्टार अल्लू अर्जुन को निशाना बनाया गया।'


'सीएम रेवंत रेड्डी की दबाव की रणनीति सफल रही'

भाजपा नेता ने कहा कि 'एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के तहत टॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियां और फाइनेंसर मुख्यमंत्री से मिलने वाले हैं। इससे पता चलता है कि टॉलीवुड पर दबाव बनाने की सीएम रेवंत रेड्डी की रणनीति सफल रही। तेलंगाना में यह स्थिति उन लोगों के लिए एक चेतावनी है, जो कांग्रेस को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रक्षक के रूप में देखते हैं। पार्टी की कार्रवाइयों से जबरन वसूली के एक पैटर्न का पता चलता है जो सत्ता और धन की चाह में आजीविका और प्रतिष्ठा को निशाना बनाता है। रेवंत रेड्डी की सरकार सत्ता में आने के एक साल बाद ही बहुत अलोकप्रिय हो गई है। तेलंगाना एक नए अध्याय के लिए तैयार है और इसमें भाजपा एक संभावित विकल्प के रूप में दिखाई देती है।'


गौरतलब है कि बीती 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर में शामिल हुए थे। इस दौरान उनके प्रशंसकों की भीड़ बेकाबू हो गई और इसके चलते वहां भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और महिला का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में अल्लू अर्जुन को जेल भी जाना पड़ा। मंगलवार को भी इस मामले में अल्लू अर्जुन से पुलिस ने पूछताछ की थी।

Next Story