बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में मची भगदड़, चारों तरफ मची चीख पुकार

बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में मची भगदड़, चारों तरफ मची चीख पुकार
X

ठाणे। भिवंडी के मनकोली नाका में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। समाचार एजेंसी ने एक वीडियो जारी की है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोगों की जबरदस्त भीड़ है। धीरेंद्र शास्त्री मानकोली इलाके के पास इंडियन ऑयल कंपनी में सत्संग करने आए थे। उन्होंने यहां जनता को कथा सुनाया।

धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को स्टेज पर बुलाया

इसके बाद बागेश्वर धाम महाराज ने कहा कि वो सभी भक्तों को भभूति देंगे। लोग एक-एक करके उनके पास आएं। पहले महिलाएं आएंगी, उसके बाद पुरुष आएं। स्टेज पर चढ़ने की जल्दबाजी में भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। सभी लोग भभूति पाने के लिए एक साथ आगे बढ़ने लगे।

हर तरफ मच गई चीख-पुकारस्टेज के आस-पास खड़े सुरक्षा गार्ड ने लोगों को स्टेज से दूर करने की कोशिश की। कुछ महिलाओं को स्टेज पर बैठा दिया गया। भगदड़ की वजह से चारों तरफ चीख पुकार मच गई। बेकाबू भीड़ को देखते हुए धीरेंद्र शास्त्री स्टेज से उठकर चले गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल का उपयोग भी करना पड़ा।

Next Story