मंदिर की जमीन बचा लीजिये योगी जी', पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने लगाई ये गुहार

मंदिर की जमीन बचा लीजिये योगी जी, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने लगाई ये गुहार
X

पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर एक मंदिर की जमीन बचाने की गुहार लगाई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में संजीव बालियान ने आरोप लगाया है कि मुजफ्फरनगर के खानूपुर गांव में एक मंदिर के लिए जमीन खरीदी गई थी। लेकिन गलत तरीकों से इस मंदिर की जमीन कुछ बड़े उद्योगपतियों को बेच दी गई। अब पूर्व मंत्री ने योगी आदित्यनाथ से इस मामले में हस्तक्षेप कर मंदिर की जमीन गांव के लोगों को वापस दिलाने की अपील की है।

संजीव बालियान ने 13 जनवरी को लिखे इस पत्र में कहा है कि एक डिस्टलरी कंपनी के कुछ कर्मचारियों के द्वारा खानूपुर गांव में एक जमीन मंदिर और धर्मशाला के निर्माण के लिए खरीदी गई थी। आरोप है कि बाद में गुपचुप तरीके से अधिकारियों के सहयोग से डिस्टलरी कंपनी ने उक्त जमीन को कंपनी के नाम करवा लिया। आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इसका दाखिल-खारिज भी कराया जा चुका है।


लेकिन बालियान का कहना है कि इस मामले में अधिकारियों ने न्याय नहीं किया है। कंपनी के दबाव में आकर उक्त जमीन को गलत दस्तावेजों के आधार पर कंपनी के नाम ट्रांसफर कर दिया गया था। मंत्री ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

Next Story