उत्तर भारत में कोहरा बना काल!: कई वाहन आपस में टकराए, 17 लोग घायल... यमुना एक्सप्रेसवे पर 100 बकरों की मौत

कई वाहन आपस में टकराए, 17 लोग घायल... यमुना एक्सप्रेसवे पर 100 बकरों की मौत
X

अलीगढ़। घने कोहरे के चलते मंगलवार रात और बुधवार सुबह कई जगह हादसे हुए। अलीगढ़, मेरठ, हरदोई और नोएडा में कई जगह वाहन आपस में भिड़ गए। इन हादसों में 17 लोग घायल हो गए जबकि 100 बकरों की मृत्यु हो गई।

अलीगढ़ में हादसा बुधवार सुबह करीब चार बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ। कोहरे के चलते दृश्यता बहुत कम थी। आगरा से दिल्ली की तरफ जा रहे सब्जी से लदे कैंटर के चालक ने टप्पल क्षेत्र में प्वाइंट 49 के पास ब्रेक लगाए। तभी पीछे से सब्जी से लदा कैंटर उसमें जा घुसा।

इसके पीछे मैक्स पिकअप, कार व बकरों से लदा कैंटर टकराते चले गए। हादसे में कैंटर मालिक कानपुर देहात के अजनौन क्षेत्र के गांव रैनापुर के सिद्दीक खां, चालक गोंडा के थाना तरबगंज क्षेत्र के गांव गुहानी के 19 वर्षीय अंकुर वैरागी के अलावा गाजीपुर के शाहदत क्षेत्र के गांव कौड़ा के मनीराम व कानपुर के इरफान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

कैंटर में सवार मोहसिन के अनुसार, वह आगरा के सिकंदरा से बकरे खरीदकर दिल्ली जा रहे थे। कैंटर में 240 बकरे थे। इनमें 100 की मृत्यु हो गई। सीओ खैर वरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर नहीं मिली है।

महामाया फ्लाईओवर पर दो बसें टकराईं, चालक समेत तीन घायल

पुलिस ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे पर ग्वालियर और गोरखपुर से दो बसें दिल्ली जा रही थीं। घने कोहरे में दृश्यता बेहद कम थी। इसी बीच दोनों वोल्वो बस आपस में टकरा गईं। एक बस के चालक समेत तीन लोगों को मामूली चोटें आई।

घायल मिथलेश ने कहा कि एक बस का चालक नशे में था। उसने अचानक से ब्रेक लगा दिए। पुलिस का कहना है कि हादसे में किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है।

घने कोहरे की मार हादसों में कई लोग घायल

मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कोहरे की वजह से दो हादसे हुए। इसमें 11 वाहन टकरा गए। छह लोग घायल हुए। इनमें दो चालक की हालत गंभीर है। इसके अलावा मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर गांव कैली के ओवरब्रिज के पास नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अंबाला (हरियाणा) की गाड़ी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

हादसे में दो सब इंस्पेक्टर समेत पांच लोग घायल हो गए। एनसीबी अंबाला की टीम एक आरोपित को बरेली के फरीदपुर सें लेकर अंबाला जा रही थी। सहारनपुर में रामपुर मनिहारान में चुन्हेटी फाटक के पास डिवाइडर से टकराकर दिल्ली जा रही रोडवेज की बस सड़क पर पलट गई। बस में 40 सवारियां बैठी थीं। पांच शिक्षिकाएं मामूली रूप से घायल हो गईं।

निर्माणाधीन ओवर ब्रिज पर चढ़े वाहन, कार पलटने से परिवार घायल

हरदोई-लखनऊ हाईवे पर बालामऊ के पास तीन किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण चल रहा है। पुल से पहले कोई संकेतक लगाया गया न बैरीकेडिंग है। कई वाहन चालक इस पुल पर चढ़ गए, लेकिन बीच में पुल बंद होने से कुछ वाहन लौटने लगे, उसी दौरान कुछ वाहन पुल पर चढ़ रहे थे।

घना कोहरा होने के कारण वाहन आपस में टकरा गए। डिवाइडर से कार टकराने से बाराबंकी के थाना नवाबगंज के सत्य प्रेमीनगर के अमित शर्मा, कंचना वर्मा, अंशिका और देवांश घायल हो गए। निर्माण कंपनी के नोडल अधिकारी का कहना है कि पुल के कारण नहीं घने कोहरे में हादसा हुआ है।

Tags

Next Story