क्राइम न्यूज: पूर्व सरपंच के घर ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री, नीमच में पकड़े गए दो तस्कर

पूर्व सरपंच के घर ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री, नीमच में पकड़े गए दो तस्कर
X

नीमच। पुलिस की नारकोटिक्स विंग नीमच इकाई ने पड़ोसी मंदसौर जिले की गरोठ तहसील के गांव हिंगोरिया का खेड़ा में एमडीएमए सिंथेटिक ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त किया है।

मामले में नीमच से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, वहीं फैक्ट्री मालिक आक्या कुंवरपदा का पूर्व सरपंच फरार है। एक माह में मंदसौर जिले के गरोठ क्षेत्र में यह दूसरी फैक्ट्री मिली है। इससे पहले 13 जनवरी को एनसीबी की टीम ने गांव खारखेड़ा में भी संतरे के खेत के बीच में दबिश देकर फैक्ट्री पकड़ी थी।

नारकोटिक्स विंग के एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि एक फरवरी की रात नीमच बायपास पर टीम ने नाकाबंदी कर मोटरसाइकल से जा रहे बालू सिंह पंवार तथा कमलेश प्रजापत को रोककर तलाशी ली। उनके पास 806 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त किया गया।

आरोपितों ने बताया कि ग्राम आक्या कुंवरपदा का पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल निवासी ग्राम हिंगोरिया का खेड़ा लंबे समय से अपने घर में ही एमडीएमए ड्रग्स बनाकर बेच रहा है। एमडीएमए बनाने के बाद घर के पास बनी हौद में उपकरण को छुपाया है

Next Story