फलस्तीन आजाद करो' के लगाए नारे और फोड़ दिया बम...अमेरिका में बमबारी से हड़कंप

By - भारत हलचल |2 Jun 2025 9:39 AM IST
नई दिल्ली। अमेरिका से बम फटने की घटना सामने आई है। अमेरिकी पुलिस के मुताबिक, रविवार को बोल्डर, कोलोराडो में यहूदी लोगों पर आग के बम फेंके गए और साथ ही 'फ्री फलस्तीन' के नारे लगाए गए। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।
कोलोराडो में हुए एक हमले के बाद एक पुरुष संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। एफबीआई निदेशक काश पटेल ने इसे 'लक्षित आतंकी हमला' करार दिया है
वहीं कोलोराडो के अटॉर्नी जनरल फिल वीजर ने कहा कि हमले में लक्षित समूह को देखते हुए एक 'घृणा अपराध' प्रतीत होता है। एफबीआई ने संदिग्ध की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद सबरी सोलिमा के रूप में की है।
Next Story
