केदारनाथ जा रहे गुजरात के श्रद्धालुओं की कार फ्लाईओवर से गिरी, चार दोस्तों की मौत

केदारनाथ जा रहे  गुजरात के श्रद्धालुओं की कार फ्लाईओवर से गिरी, चार दोस्तों की मौत
X

गुजरात से केदारनाथ यात्रा पर जा रहे पांच दोस्तों की तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को निकलवाया। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां चार युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। पानीपत-खटीमा हाईवे पर सिसौना के निकट बागोवाली पुलिया के पास अनियंत्रित इनोवा फ्लाईओवर से गिर गई। हादसे में कार सवार गुजरात के पांच दोस्त घायल हो गए, जिनमें चार की मौत हो गई। कार सवार केदारनाथ यात्रा के लिए जा रहे थे। गांधीनगर के सरगासन निवासी कर्ण, भरत, तारापुर निवासी अमित और विपुल की मौत हो गई। घायल जिगर का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि मृतकों और घायल के परिजनों को सूचना दे दी है। वे गुजरात से मुजफ्फरनगर के लिए चल दिए हैं। एसएसपी संजय कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों के आ जाने के बाद ही अधिक जानकारी मिल सकेगी।

Next Story