कामाख्या एक्सप्रेस पटरी से उतरी; कई ट्रेनें रोकीं

X
By - भारत हलचल |9 July 2025 12:32 PM IST
कटिहार बारसोई रेलखंड पर डंडखोरा के समीप मेलवासा रेल गुमटी के समीप कामख्या एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। गार्ड बोगी पटरी से उतर गई। 67 से स्लीपर क्षतिग्रस्त हुआ है। रेल परिचालन बाधित है।
कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19616 उदयपुर से जा रही थी। इस दौरान कोई जख्मी नहींं हुआ। मौके पर रेलकर्मी पहुंच गए है।
Next Story
