भूकंप के झटकों से दहला अफगानिस्तान, खौफ में लोग; म्यांमार में भी डोली धरती

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में शनिवार की रात दो भूकंप आए, जिसकी वजह से लोगों में दहशत फैल गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के एक बयान में कहा गया है कि शनिवार को अफगानिस्तान में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। हाल ही में आया भूकंप रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का था। जो करीब भारतीय समयानुसार 02:11am पर आया।
पहले एक बजे करीब आया भूकंप वहीं, इससे पहले भूकंप शनिवार की रात को ही 01:26 am आया था भूकंप एनसीएस के अनुसार, शनिवार को अफगानिस्तान में रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया। वहीं, यह भूकंप 190 किमी की गहराई पर आया था।
म्यांमार में 3.7 तीव्रता का भूकंप
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के एक बयान में कहा गया है कि शनिवार को म्यांमार में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया। बयान के अनुसार, भूकंप 105 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप शनिवार तड़के 03:26 am पर आया था
