इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फूड पॉइजनिंग,आह घर से चलाएंगे काम

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फूड पॉइजनिंग,आह घर से चलाएंगे काम
X

नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। नेतन्याहू के ऑफिस से जानकारी दी गई कि उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गई है।

बताया जा रहा है कि रात के वक्त अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी आंतों और शरीर में पानी की कमी बताई। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और उन्हें फ्लूइड्स दिए जा रहे हैं।

डॉक्टरों की सलाह के बाद अब वे अपने घर पर ही आराम करेंगे और वहीं से सरकारी कामकाज संभालेंगे। इस बीच, उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उनके ऊपर लगे भ्रष्टाचार से जुड़े मुकदमे की सुनवाई भी टल गई है।

Next Story