ऊपर से गुजर रही थी ट्रेन, नीचे टूट कर बह गया पुल की नींव का हिस्सा; बाल-बाल बचे यात्री

ऊपर से गुजर रही थी ट्रेन, नीचे टूट कर बह गया पुल की नींव का हिस्सा; बाल-बाल बचे यात्री
X

डमटाल/इंदौरा| सोमवार दोपहर 12:00 के करीब जब यात्रियों से भरी मालवा एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी, जो कि जम्मू से दिल्ली जा रही थी। इससे बड़ा हादसा टल गया। जब ये ट्रेन गुजर रही थी तो चक्की खड्ड में आई बाढ़ से ढांगू के पास बने रेलवे पुल की रिटेनिंग वॉल ढह गई।

लगातार बारिश से चक्की खड्ड में आई बाढ़ से ढांगू के पास बने रेलवे पुल की रिटेनिंग वॉल ढह गई। सोमवार दोपहर 12:00 के करीब यह घटना हुई, जब यह भूस्खलन हो रहा था, उसी वक्त पुल से यात्रियों से भरी मालवा एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी, जो कि जम्मू से दिल्ली जा रही थी। इससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि अवैध खनन के चलते यह पुल भूस्खलन की चपेट में आया है। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य तेज कर दिया है, लेकिन अब भी इस रेललाइन पर भूस्खलन की संभावना बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण हिमाचल से पंजाब में दाखिल हो रहा चक्की दरिया उफान पर है। तेज बहाव के चलते पंजाब-हिमाचल को जोड़ने वाले एयरपोर्ट एन्क्लेव रोड का एक भाग बह गया है। वहीं, प्रशासन ने इस सड़क को पूरी तरह बंद कर दिया है। सड़क मार्ग के बंद होने से हिमाचल की तीन पंचायतों माजरा, डमटाल और मोहटली के लोगों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है। पिछले वर्ष भी यह सड़क बह जाने के कारण सेना क्षेत्र से होकर लोगों को आने-जाने की अनुमति लेनी पड़ी थी। उधर, एसडीएम इंदौरा सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग की टीम के साथ उन्होंने मौके का दौरा किया है। रेलवे को सूचित करने के अलावा एयरपोर्ट एन्क्लेव रोड के बहने के चलते जल्द ही सेना और पठानकोट प्रशासन से बात कर लोगों के लिए रास्ता उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

जब्बर खड्ड की बाढ़ में फंसा पंप ऑपरेटर बचाया, बिजली के खंभे बहे

नूरपुर शहर के साथ लगते डिफेंस रोड के पास जल शक्ति विभाग की एक वाटर सप्लाई स्कीम में जब्बर खड्ड की बाढ़ में एक पंप ऑपरेटर फंस गया। प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम बुलाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, खड्ड के किनारे खेतों से गुजर रही 33 केवी और 11 केवी की विद्युत लाइनों के खंभे इस बाढ़ में बह गए। इसके चलते 11 केवी गंगथ फीडर से आपूर्ति ठप हो गई, जो कि शाम 6:00 बजे बहाल की गई।

उधर, बारिश के कारण भूस्खलन से कोट पलाहड़ी मार्ग बंद हो गया था, जिसकी सूचना मिलने पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क को बहाल कर दिया। इसके अलावा खज्जियां में एक घर खतरे में आ गया था। प्रशासन को इसकी सूचना मिलने पर वहां पानी की निकासी करवाई गई और पत्थर आदि डाल कर फिलहाल घर को सुरक्षित किया गया।

जसूर के समीपवर्ती क्षेत्रों कंडवाल, खन्नी, कमनाला, बोड़, राजा के बाग सहित कई पंचायतों में रविवार आधी रात से बिजली गुल रही। इसके बाद विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुटी गईं और 15 घंटे बाद बिजली बहाल कर दी।

Tags

Next Story