विमान दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए भारत ने बढ़ाया हाथ, बांग्लादेश भेजी जा रही चिकित्सकों की टीम

विमान दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए भारत ने बढ़ाया हाथ, बांग्लादेश भेजी जा रही चिकित्सकों  की टीम
X

नई दिल्ली। ढाका के एक स्कूल में में हुए विमान हादसे में घायल लोगों की मदद के लिए भारत आगे आया है। भारत, ढाका में इलाज करा रहे पीड़ितों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों और जरूरी उपकरण भेज रहा है।

बर्न स्पेशलिस्ट मेडिकल टीम ढाका के लिए रवाना होगी

विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में बताया है कि विमान दुर्घटना में पीड़ितों के इलाज के लिए भारत से जल्द ही एक बर्न स्पेशलिस्ट मेडिकल टीम ढाका के लिए रवाना होगी।भेजी जा रही टीम में दिल्ली के दो डॉक्टर

बताया जा रहा है कि भेजी जा रही टीम में दिल्ली के दो डॉक्टर एक राम मनोहर लोहिया अस्पताल से और दूसरा सफदरजंग अस्पताल से शामिल हैं। ये डॉक्टर बर्न यूनिट में काम करने के विशेषज्ञ हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि जरूरी मेडिकल उपकरण भी भेजे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस विमान दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया था और सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया था।

बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा

बांग्लादेश में विमान हादसे में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। हादसे में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 25 बच्चे हैं। वहीं घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बांग्लादेशी वायुसेना का एक एफ-7 प्रशिक्षण विमान सोमवार को ढाका के उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी इलाके में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज परिसर में क्रैश हो गया था। इसके बाद विमान में आग लग गई थी। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के विशेष सलाहकार सईदुर रहमान ने बताया कि अब मृतकों की संख्या 31 हो गई है और उनमें से 25 बच्चे हैं। मृतकों में से कई 12 वर्ष से कम उम्र के थे। अब तक 20 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं।

Tags

Next Story