इंटरसिटी में जबर्दस्त भीड़ कि घुट गया एक मजदूर का दम

भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में दम घुटने से एक लेबर की मौत हो गई। यह घटना दानापुर रेल मंडल के बख्तियारपुर और बाढ़ स्टेशनों के बीच हुई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय रंजीत कुमार के रूप में हुई है, जो बाढ़ थाना क्षेत्र के दलिसमनचक गांव का निवासी था। रंजीत बख्तियारपुर में राजमिस्त्री का काम करता था और काम खत्म कर अपने गांव लौटने के लिए ट्रेन में सवार हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन में जबर्दस्त भीड़ थी और खड़े होने तक की जगह नहीं थी। ऊपर से उमस और गर्मी ने स्थिति और खराब कर दी। यात्रियों ने बताया कि अथमलगोला स्टेशन के पास रंजीत की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। ट्रेन में मौजूद अन्य दो से तीन यात्रियों की भी तबीयत घुटने और गर्मी के कारण खराब हुई। जैसे ही ट्रेन बाढ़ स्टेशन पहुंची रेलवे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रंजीत को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।