इंदौर-बैतूल हाईवे पर पेड़ से टकराई कार, तीन लोगों की मौत

X
By - भारत हलचल |27 July 2025 1:57 PM IST
देवास। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर डेंजर जोन में शामिल बेड़ामऊ और पोलाय के बीच रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इंदौर की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे एक पेड़ से जा टकराई। गंभीर चोट लगने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। तीनों मृतक एक ही परिवार से जुड़े बताए जा रहे हैं जो नसरुल्लागंज क्षेत्र के आसपास के रहने वाले हैं।
हादसे में एक-दो लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक मवेशी को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई। कमलापुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे के बाद लोग अंदर फस गए थे, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से निकाला गया।
Next Story
